From biblical times to the present day, locusts have posed a devastating threat. Since last year, huge swarms have laid waste to crops in several African countries. More recently, they have caused widespread damage in Pakistan and are being reported in Uttar Pradesh, Rajasthan, Maharashtra and other Indian states. As a reminder of how dangerous a locust swarm has always been and continues to be, we rounded up famous depictions in literature, art and cinema. Know the ancient threat of damage and destruction in china because of locusts.
पाकिस्तान से आए टिड्डी दलों ने भारत में आतंक मचा रखा है। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में फसलों को बर्बाद कर दिया है। अकेले राजस्थान में इनके हमले से करीब 90 हजार हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। इनके बढ़ते हमलों को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक ने अपने यहां अलर्ट भी जारी कर दिए हैं। वैसे तो हर साल टिड्डियों के कारण कुछ न कुछ फसलों को नुकसान पहुंचता ही है, लेकिन अभी के समय में इनका आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। अब ये तो रही भारत की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि पड़ोसी देश चीन में इन टिड्डियों की वजह से ही करोड़ों लोग मारे गए थे? जी हां, यह घटना आज से करीब 60 साल पहले की है।
#IndiaTiddi #LocustChina2020 #LocustsLatest